बेंगलुरु । कर्नाटक-केरल सीमा से लगे कासरगोड शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर पनाथुर में रविवार को शादी समारोह में बारातियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। बस में लगभग 70 बाराती सवार थे और सभी कर्नाटक के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुई। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। शवों को पूडमकल्लू के तालुक अस्पताल में भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान श्रेयस (13), रविचंद्र (40), पत्नी जयलक्ष्मी (39), बेलनाद राजेश (45) और पुत्तूर मूल की सुमति के रूप में हुई है। हादसे में मृत एक बच्चे का शव कान्हागढ़ अस्पताल में रखा गया है।
गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य लोगों को दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के दौरान बस में दुल्हन के परिजन सवार थे। बताते हैं कि ढलान से नीचे उतरते समय चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और एक घर के ऊपर से होती हुई सड़क पर जा गिर गई। मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत थी कि हादसे के वक्त घर के अंदर कोई नहीं था। दुर्घटना के समय बस में लगभग 70 लोग सवार थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved