नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। मगर 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर बहस चल रही है। टीम इंडिया क्वींसलैंड में क्वारंटीन के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती और चौथा मैच भी सिडनी में ही खेलना चाहती है। चौथे टेस्ट पर खतरा मंडराने लगा है। गाबा में चौथे टेस्ट को बचाने के लिए खबर आ रही है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा।
हेराल्ड सन की खबर के अनुसार क्वींसलैंड की मुख्य हेल्थ ऑफिसर जेनेट यंग ने एक प्रपोजल का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा, क्योंकि वह एक दूसरे से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर इस पर करीब से काम कर रही है और उन्हें उम्मीद है गाबा में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved