• img-fluid

    अब बच्चों को मां के हाथ का मिलेगा मध्याह्न भोजन

  • January 03, 2021

    • सूखे अनाज के साथ अब दाल और तेल भी दिया जाएगा

    भोपाल। कोरोना काल की वजह से प्रदेश के सभी प्राथमिक व मिडिल स्कूल बंद हैं। पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए हमारा घर, हमारा विद्यालय अभियान के तहत बच्चों की पढ़ाई (पिता के मार्गदर्शन में) कराई जा रही है, लेकिन अब बच्चों को मध्याह्न भोजन भी मां के हाथों का बना हुआ मिलेगा। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत अब बच्चों को सूखा राशन दिया जा रहा है। ऐसे में अब घर में ही मध्याह्न भोजन तैयार होगा। हालांकि शिक्षकों की ड्यूटी अब बढ़ गई है। घर-घर बच्चों के संपर्क में रहकर उनकी पढ़ाई कराने के साथ-साथ अब ये शिक्षक घर-घर राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं।

    अब दाल और तेल भी
    मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत गेहूं और चावल पहले से दिया जा रहा है। अब दाल और तेल भी दिया जाएगा। हर जिले में इसका स्टॉक वितरीत किया जाने वाला है। स्टॉक आते ही एक सप्ताह के भीतर सभी बच्चों तक यह राशन पहुंच जाएगा। सभी ब्लॉक में राशन का वितरण शुरु हो चुका है। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ दिया जा रहा है। इधर शिक्षक बच्चों के घर-घर पहुंचकर प्रतिभा पर्व और वार्षिक मूल्यांकन की तैयारी भी करवा रहे हैं। स्कूलों में तेल और दाल का स्टॉक आ चुका है। इसे स्व-सहायता समूह व शिक्षक बच्चों तक पहुंचाने का काम करेंगे। स्कूलों में बच्चों के परिजनों को बुलाकर दाल और तेल दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों को 73 दिन के लिए सामग्री दी जाएगी। प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को रोज के मान से 100 ग्राम गेहूं व प्रत्येक गुरुवार 100 ग्राम चावल दे रहे हैं। 73 दिन के लिए दो किलो तुअर की दाल और 525 ग्राम सोयाबीन का तेल दिया जाएगा। वहीं मिडिल स्कूल के प्रत्येक बच्चे को रोजाना के मान से 150 ग्राम गेहूं व प्रत्येक गुरुवार 150 ग्राम चावल दे रहे हैं। वहीं 73 दिन के लिए तीन किलो तुअर दाल और 783 ग्राम सोयाबीन का तेल दिया जाएगा।

    Share:

    Mi 10i स्‍मार्टफोन भारत में 5 जनवरी को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ हो सकता है लांच

    Sun Jan 3 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंनिया एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । चीन की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) अगले हफ्ते 5 जनवरी को भारत में एक धांसू मोबाइल Mi 10i लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां काफी जबरदस्त हैं। एमआई 10 सीरीज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved