नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी और चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, मगर अब ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती. दरअसल इसके पीछे सबसे कारण है कि वो फिर से क्वारंटीन नहीं होना चाहती, क्योंकि सिडनी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं.
भारतीय टीम इस मामले में पूरी तरह से स्पष्ट थी कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर एक बार 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद गतिविधियों की आजादी के मामले में उन्हें भी बाकी लोगों की ही तरह ही लिया जाएगा, मगर अब यह डर सता रहा है कि ब्रिस्बेन पहुंचने के बाद उन्हें फिर से बबल में जाना पड़ेगा. उनकी यात्रा होटल से स्टेडियम तक ही सीमित हो जाएगी. इसी वजह से वह सिडनी में ही रहना चाहते हैं.
फिर से नहीं होना चाहते क्वारंटीन
क्रिकबज से बात करते हुए भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले हम दुबई में 14 क्वारंटीन रहे थे और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्वारंटीन. इसका मतलब हम करीब महीने भर कठिन बबल में रहे. अब दौरे के समापन के समय हम फिर से क्वारंटीन नहीं होना चाहते. सूत्र के कहा कि हम ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते, यदि इसका मतलब फिर से होटल में फंसना है, सिवाय मैदान जाने के. टीम इंडिया सोमवार को सिडनी के लिए उड़ान भरेगी. वहां पर दो दिन ट्रेनिंग करेगी और फिर 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट शुरू हो जाएगा. इसके बाद टीम चार्टर्ड फ्लाइट से क्वींसलैंड रवाना होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved