हरियाणवी डांसर और एक्टर सपना चौधरी Sapna Choudhary नए साल के मौके पर कुछ अलग ही लुक में नजर आईं। ब्लैक ड्रेस में काफी अच्छी लग रहीं सपना चौधरी ने कविता के अंदाज में 2020 को याद किया है। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर जारी अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस साल, मैं हारी, मैं जीती, मैं रोई, मैं मुस्कुराई, मैं अंदर से टूटी गयी। लेकिन फिर भी मैं दोबारा उठकर अपने सपनो को पूरा करने के लिए तैयार हो गयी।’ इसके साथ ही सपना चौधरी ने अपने फैन्स को नए साल 2021 की शुभकामनाएं भी दी हैं।
View this post on Instagram
इससे पहले सपना चौधरी Sapna Choudhary ने एक और तस्वीर साझा की थी। इसमें उन्होंने आलोचकों पर बिना किसी का नाम लिए ही तंज कसा था। तस्वीर के कैप्शन में सपना चौधरी ने लिखा था, ‘जोर लगा लो जितना, ये तो बस शुरुआत है, तु्म्हारे ही मुंह से कहलवा दूंगी, क्या बात क्या बात है।’ भले ही 2020 पूरी दुनिया के लिए खराब रहा हो, लेकिन सपना चौधरी के लिए यह साल खास रहा है। 2020 की शुरुआत में ही सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी की थी और अक्टूबर में वह मां बनी थीं, हालांकि उनके फैन्स के लिए यह दोनों ही खबरें शॉकिंग थीं। इसकी वजह यह थी कि सपना चौधरी के मां बनने के बाद ही फैन्स को उनकी शादी के बारे में पता चला था।
सपना चौधरी Sapna Choudhary की मां ने बताया था कि वीर साहू के किसी परिजन के निधन के चलते शादी का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया गया था। मां बनने के बाद सपना चौधरी एक बार फिर से काम पर वापस लौट आई हैं। हाल ही में उनके तीन गाने रिलीज हुए हैं। इनमें से एक गाने ‘नलका’ में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी नजर आते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved