नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दूर²ष्टि वाले नेता हैं। देश के विकास के लिए उनका एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाकर उसे सफल करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कई एजेंसियों के सर्वे के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिनकी पिछले छह साल से लोकप्रियता बरकरार है या लगातार बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने शनिवार को यहां बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, अमेरिका की प्रख्यात सर्वे करने वाली संस्था है मॉनिर्ंग कंसल्ट, उसने 13 प्रमुख लोकतांत्रिक देश के नेताओं के बारे में जनता को क्या लगता है, इसका आंकलन किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 55 फीसदी आयी है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पिछले छह साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता हैं जिनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। देश की जनता का उन पर अपार भरोसा है। रेटिंग प्रधानमंत्री मोदी की देश में लोकप्रियता दिखाता है। कोरोना काल में देश में जो काम हुआ वह दुनिया के लिए उदाहरण बन गया। इस दौरान कोरोना योद्धा नामक नया टर्म सामने आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved