ऑस्ट्रेलिया में भारत ने तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज 1-2 से गंवाई थी, और फिर टी20 इंटरनैशनल सीरीज में वापसी की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। विराट कोहली एडिलेड टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट चुके हैं।
तेंदुलकर ने दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘लोगों को विराट के साथ तुलना में नहीं घुसना चाहिए। अजिंक्य की अलग पर्सनैलिटी है, उनका इंटेंट अग्रेसिव था। मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि दोनों ही भारतीय हैं और भारत के लिए खेलते हैं, तो किसी शख्स को भारत से ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए। टीम और देश हर किसी से ऊपर है।’
टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसके लिए रोहित शर्मा भी टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। रोहित की वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत होगी। सचिन ने जो भी बात बोली अपने ईमान को सबसे आगे रखते हुए कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved