मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमसी बैंक लोन धोखाधड़ी (PMC bank loan fraud) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम, 2002 के तहत शिवसेना (, Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी कहे जाने वाले प्रवीण राउत की 72 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच (attached assets worth Rs 72 crore) की। जांच में पता चला है कि एचडीआईएल के माध्यम से 95 करोड़ रुपये की निकासी में प्रवीण की भूमिका थी।
यह भी पता चला कि प्रवीण राउत ने बैंक खाते से 1.6 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान माधुरी प्रवीण राउत के खाते में किया था। बाद में माधुरी ने कथित तौर पर इसमें से 55 लाख रुपये वर्षा संजय राउत के खाते में ब्याजमुक्त ट्रांसफर किए थे। इस रकम का उपयोग दादर पूर्व में फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। इस मामले में ईडी ने वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले के बाद शिवसेना खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved