• img-fluid

     ग्वालियर से मुंबई के बीच उड़ेगा बोइंग विमान, नए टर्मिनल की मिलेगी सौगात

  • January 01, 2021
    ग्वालियर। महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल से जल्द ही 180 सीटर बोइंग विमान उड़ान भरेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसकी शुरुआत ग्वालियर से मुंबई के बीच होगी। नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने विमानतल पर नई टर्मिनल इमारत बनाने के लिए विमानतल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
    सांसद शेजवलकर द्वारा ली गई बैठक में विमानतल पर चल रहे विकास कार्यों और बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए विमानतल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। वर्तमान में कोलकाता, बैंगलोर, हैदरबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा है। लेकिन जगह कम होने से अन्य जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। इसके लिए नई टर्मिनल इमारत की जरूरत है। सांसद शेजवलकर ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखेंगे। साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर यह आग्रह करेंगे कि विमानतल अथॉरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेंजे और सर्वे कराएं कि नई टर्मिनल इमारत के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है। इसके बाद राज्य शासन से भूमि आवंटन कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया कि मुम्बई के लिए बड़ा एयर क्राफ्ट चलेगा, जिसकी क्षमता 180 यात्रियों की होगी। इसके लिए एयरफोर्स और विमानतल के मध्य का द्वार चौड़ा करना होगा। इस संबंध में एयरफोर्स से बात चल रही है।

    Share:

    मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मैनेजर डोचर्टी का 92 वर्ष की आयु में निधन

    Sat Jan 2 , 2021
    लंदन। मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्कॉटलैंड के पूर्व मैनेजर टॉमी डोचर्टी का 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। डोचर्टी को फुटबॉल जगत में ‘द डॉक’ के नाम से जाना जाता है। डोचर्टी अपने करियर में 12 क्लबों के मैनेजर रहे हैं, जिसमें चेल्सी और एस्टन विला भी शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved