• img-fluid

    भाई सौमेन्दु समेत तृणमूल के 5000 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे : शुभेंदु अधिकारी

  • January 01, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराजगी के बाद तृणमूल (Trinmool Congress) को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के भाई सौमेंदु अधिकारी भी जल्द पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। सौमेंदु अधिकारी (Soumendu Adhikari) को हाल ही में पूर्व मेदिनीपुर जिले में कांठी नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।

    सौमेंदु अधिकारी को पद से हटाए जाने के बाद शुभेंदु ने दावा किया है कि वो और उनके साथ 5000 लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।अध्यक्ष पद से हटाए जाने के फैसले को उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है। गुरुवार को ही सौमेंदु ने इस बात की ओर इशारा किया कि अपने भाई के पगचिह्नों पर चलते हुए वह भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़ BJP में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘हर घर में कमल खिलेगा. थोड़ा इंतजार करें।’

    शुभेंदु अधिकारी, ‘मेरा छोटा भाई सौमेंदु आज कोंताई में बीजेपी में शामिल होगा. वह कई पार्षदों और 5,000 टीएमसी जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ होगा. टीएमसी लगातार विघटित होगी।’ उल्लेखनीय है कि राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री और TMC के कद्दावर नेता रहे शुभेंदु अधिकारी 19 दिसंबर, 2020 को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली में 9 विधायकों और एक सांसद के साथ BJP में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु ने रैली में कहा था, ‘मेरे परिवार में कमल खिलेगा।’ उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु TMC सांसद हैं. फिलहाल उन्होंने TMC छोड़ने को लेकर कोई बात नहीं की है।

    Share:

    31 दिसम्बर तक 4.84 करोड़ आयकर रिटर्न हुआ दाखिल

    Fri Jan 1 , 2021
    नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को दिसम्बर 2020 तक का डाटा जारी किया है। जारी डाटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक 4.84 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे। सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए 10 जनवरी तक और कंपनियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved