मुंबई। Apple ने एक बार फिर से चीन में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने ऐप स्टोर से 39,000 गेमिंग ऐप्स को हटा दिया है। चाइनीज ऐप्स पर एक दिन में Apple द्वारा होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। Apple ने गेमिंग ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाने का फैसला लाइसेंस जमा ना करने की वजह से लिया है। अभी तक लाइसेंस की कमी के कारण एप्पल ने कुल 46,000 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटाया है।
Apple ने सभी गेम डेवलपर्स को लाइसेंस दिखाने के लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख दी गई थी लेकिन डेवलपर्स ने कोई लाइसेंस नहीं दिखाया जिसके बाद Apple ने यह फैसला लिया है। रिसर्च फर्म Qimai के मुताबिक 1,500 ऐप्स में से केवल 74 ऐप्स ने तय समय पर लाइलेंस जमा किए हैं। डिलीट किए गए ऐप में Ubisoft, NBA 2K20 जैसे एप्स शामिल हैं। हालांकि Apple ने इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सफाई नहीं दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved