इंदौर। कोरोना को लेकर की गई सख्ती के बावजूद इन्दौरियों ने अपने-अपने हिसाब से नया साल मनाया। हालांकि पिछले साल की तरह इस बार सडक़ों पर लोग ज्यादा नहीं दिखाई दिए, लेकिन खान-पान के ठीयों पर ग्रुप में पहुंचे लोगों ने नया साल वहीं मनाया। कई जगह तो 11 बजे से ही पटाखे फूटना शुरू हो गए थे। रात 12 बजे लोगों ने 2021 की जोशीले अंदाज में अगवानी की।
सख्ती के कारण लोगों को लगा कि रात 12 बजे पुलिस जश्न नहीं मनाने नहीं देगी। पुलिस ने सख्ती तो की, लेकिन इस तरह नहीं कि लोगों के जश्न में खलल पड़े। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर जरूर सख्ती दिखाई गई, लेकिन परिवार के साथ निकले लोगों को नहीं रोका गया। वैसे कोरोना के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर नहीं निकले और घर में ही अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया। मैरिज गार्डन या होटल के गार्डन में नए साल की पार्टियां रखी जाती थीं, लेकिन इस बार इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कालोनियों में होने वाली छोटी-छोटी पार्टियों पर भी पुलिस ने सख्ती कर दी थी, ताकि भीड़ न हो और कोरोना संक्रमण न फैले। कल पहली बार ऐसा हुआ कि रात 11 बजे से नए साल के उत्साह में लोगों ने पटाखे फोडऩा शुरू कर दिए। चूंकि 11 बजे तक ही प्रशासन ने जश्न की अनुमति दगी थी, इसलिए जो बाहर थे वे भी अपने घर लौट गए। रात में कई जगहों पर सुंदरकांड पाठ और भजन का आयोजन भी रखा गया था, जो 11 बजे तक पूरा कर लिया गया। खान-पान के ठीयों पर जरूर साढ़े 11 बजे तक भीड़ होती रही, जहां पुलिसकर्मी बार-बार जाकर सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत देते रहे। कल रात को खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दर्शन करने पहुंची। आज सुबह से भी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved