• img-fluid

    जानिए कॉमेडी किंग Kapil Sharma कितना देते हैं टैक्स

  • January 01, 2021

    कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भले ही पहचान एक कॉमेडी किंग के तौर पर मिली हो, लेकिन वह एक बेहतरीन अभिनेता, एंकर, होस्ट और सिंगर भी हैं।

    कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया (Forbs India) सेलिब्रिटी लिस्‍ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं। पहले कपिल शर्मा का ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ शो आता था और अब वे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के जरिए लोगों को हंसा रहे हैं। कॉमेडी शो के अलावा कपिल ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल शर्मा के पास अपने कॉमेडी शोज के अलावा भी कमाई के तमाम सोर्स हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कॉमेडी किंग अपनी कमाई का कितना हिस्सा सरकार को टैक्स के रूप में देते हैं।

    कपिल ने अपने शो के एक एपिसोड के दौरान अपने इनकम टैक्स (Income Tax) के बारे में खुलासा किया था. कॉमेडी किंग ने बताया था कि वे एक साल में 15 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरते हैं. कपिल की मानें तो इनकम टैक्स भरते रहना चाहिए क्योंकि ये हमारे देश के विकास में योगदान देता है। बता दें कि जिस एपिसोड में कॉमेडी किंग ने अपने इनकम टैक्स की रकम का खुलासा किया था उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गेस्‍ट बनकर आई थीं। इस एपिसोड में सब लोग उनके इनकम टैक्स की राशि सुनकर हैरान रह गए थे।

    आपको बता दें कि कपिल ने ये बात कुछ समय पहले एक शो में कही थी। उस दौरान उनके शो का हिस्सा पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sigh Sidhu) हुआ करते थे। उन्होंने तब कपिल शर्मा पर ऐश्वर्या के सामने चुटकी ली थी और कहा था, ‘इतना इनकम टैक्स भरता है और खुद को गरीब बताता है और ये गरीब है?’ इसके बाद कपिल ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर कहा था कि टैक्स देना चाहिए भाई, ये देश की तरक्की के लिए जरूरी है।

    Share:

    नए साल पर PM मोदी का गिफ्ट, आज 6 शहरों में रखेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट की नींव

    Fri Jan 1 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नए साल के पहले दिन 6 राज्यों में ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ (Light House Project) का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11 बजे इसकी आधारशिला रखेंगे। वैश्विक आवास निर्माण प्रोद्योगिकी प्रतियोगिता-भारत के तहत त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved