img-fluid

भोपाल में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 93.45 प्रतिशत हुआ 

December 31, 2020
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। यहां अब तक कुल 39,281 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से अभी तक 36708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 93.45 प्रतिशत हो गया है। अब तक यहां 577 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में कोरोना की मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है।          
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, जिले में आज तक 4 लाख 94 हजार से अधिक सैंपल लिए का चुके हैं, जिसमें से 39,281 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से अभी तक 36,708 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल की जनता से अपील की है कि जितने जागरूक होंगे उतनी ही तेजी और बेहतर तरीके से हम इस संक्रमण से लड़ पाएंगे। स्व-अनुशासन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखना होगा। घर से निकलने से पहले मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। इसके साथ ही घर में बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और बच्चों का विशेष ध्यान रखना है। किसी को भी सर्दी, खाँसी, जुकाम, गले में दर्द जैसे लक्षण होने पर तुरंत समीप के शासकीय अस्पताल या फीवर क्लीनिक में ले जाएं और जांच कराएं। जाँच कराना ही इस संक्रमण को हराने का पहला कदम है,  जितनी जल्दी जाँच होगी उतनी जल्दी ही आप स्वस्थ होंगे। शासन-प्रशासन जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रहा हैं तथा नागरिकों को भी अपना सकारात्मक योगदान और सहयोग देना होगा।

 

Share:

योगी सरकार ने साल 2020 में माफियाराज पर लगाई नकेल, रसूखदार भी गए जेल    

Thu Dec 31 , 2020
लखनऊ। प्रदेश में हाल की कुछ आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष भले ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा हो लेकिन इस साल 2020 के आंकड़ों के मुताबिक योगी सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति की बदौलत प्रदेश में अपराध न्यूनतम स्तर पर रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved