img-fluid

मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने

December 31, 2020

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले उद्योगपति झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने साल 2020 में 47,000 करोड़ रुपए से ज्यादा धन जुटाया है। आरआईएल के शेयरों में लगातार गिरावट के कारण मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ अब 76.9 बिलियन डॉलर रह गई है। जबकि झोंग शानशान की कुल संपत्ति इस साल 70.9 अरब डॉलर बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गई है। यानी उन्होंने चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और अलीबाबा के जैक मा को भी पछाड़ दिया है। शानशान बोतल बंद पानी और कोरोना का टीका बनाने जैसे कारोबार से जुड़े हैं।

शानशान बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी नोंगफू स्प्रिंग और कोरोना वैक्सीन में जुटी वेन्टाई बायोलॉजिकल एंटरप्राइज कंपनी से जुड़े हैं। कोरोना वैक्सीन बनाने में शामिल होने का कारण उनकी दोनों कंपनियां चीन और हॉन्गकॉन्ग में काफी लोकप्रिय हो गई हैं। वेन्टाई के शेयरों में 2000% से ज्यादा उछाल आया। जबकि लॉकडाउन के दौरान मांग बढ़ने के कारण नोंगफू के शेयरों में 155% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। शानशान ने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन से सबसे रईस व्यक्ति जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है। शानशान ने पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य सेवा जैसे करियर में भी हाथ आजमाया है।

66 वर्षीय झोंग शानशान चीन में लोन वोल्फ के नाम से मशहूर हैं। अपना कारोबार शुरू करने से पहले झोंग एक कंस्ट्रक्शन वर्कर, पत्रकार, हेल्थ सेक्टर और पानी बेचने वाले एजेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं। झोंग का जन्म चीन के हांग्जो में हुआ है और वे ग्रेट प्रोलेटेरियल कल्चरल क्रांति की अराजकता के दौरान प्राथमिक विधालय से बाहर हो गए थे। झोंग ने अपनी बेवरेज कंपनी नोन्गफू स्प्रिंग की स्थापना सितंबर 1996 में की थी। कंपनी ने अपना पहला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर 1997 में लॉन्च किया था। 2019 में नोन्गफू स्प्रिंग की इनकम 3.4 बिलियन डॉलर रही थी जो पिछले साल से 20.47% ज्यादा थी। कंपनी ने आईपीओ के जरिए भी 1 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया था।

एशिया के टॉप-5 अमीरों में चार व्यक्ति चीन से जुड़े हैं। इसमें पहले नंबर पर झांग शानशान और दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी हैं। तीसरे नंबर पर कोलिन हुआंग हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 63.1 बिलियन डॉलर है। हुआंग ई-कॉमर्स कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं। 56 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ टेंसेंट के फाउंडर और चेयरमैन पोनी मा चौथे नंबर पर हैं। टेंसेंट चीन के मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट की पैरेंट कंपनी है। अलीबाबा के चेयरमैन और फाउंडर जैक मा एशिया के टॉप-5 अमीरों में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 51.2 बिलियन डॉलर है।

मुकेश अंबानी ने इस साल रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की हिस्सेदारी बिक्री के जरिए करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए का फंड जुटाया। इसकी बदौलत अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान तक पहुंच चुके हैं। अब 76.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं झोंग शानशान दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Share:

Asus ने अपना नया लैपटॉप Adolbook 13 (2021) को दमदार फीचर्स के साथ किया लांच

Thu Dec 31 , 2020
आज के इस आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति देखने को ि‍मिल रही है इलेक्‍ट्रानिक  डिवाइस निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच कर रही है । Asus ने अपना नया लैपटॉप Adolbook 13 (2021) चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप का डिजाइन काफी आकर्षक है। इस नए लैपटॉप में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved