नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते साल 2020 उद्योग जगत के लिए अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते ऑटो कंपनियों को खासा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा। अनलॉकडाउन में जैसे ही सरकार ने ढील देनी शुरू की तो कंपनियों ने भी अपने वाहनों की लॉन्चिंग आरंभ कर दी, लेकिन फिर भी आर्थिक नुकसान की भरपाई अभी पूरी तरह नहीं हो सकी। साल 2020 का आज आखिरी दिन है। सभी की निगाहें अब अगले साल पर टिकी हैं, कि बेहतर हो।
बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार टीवीएस मोटर ने अगले साल यानी 2021 के लिए खास तैयारी की है और वह भारतीय ग्राहकों के सामने अपनी नई बाइक और स्कूटर की नई रेंज पेश करने वाली है, जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीवीएस हर साल ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है। ऐसे में अगले साल भी टीवीएस भारत में टीवीएस जेपलिन R, टीवीएस रिटर्न, टीवीएस क्रिऑन, टीवीएस राडॉन, टीवीएस अपाचे RTR 310, टीवीएस फियरो 125, TVS RTR 160 4V जैसी धांसू बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
– टीवीएस राडॉन
टीवीएस अगले साल अगस्त-सितंबर के दौरान भारत में धांसू ऑफ रोडर TVS Raider लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस एडवेंचर बाइक की Hero XPulse 200 से टक्कर होगी। इस बाइक को भारत में 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
– टीवीएस क्रिऑन
टीवीएस अगले कुछ महीनों में भारत में TVS Creon नाम से स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो लुक के मामले में बेहद जबरदस्त है। टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह बजाज और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लेने के लिए तैयार रहेगी। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.2 लाख से 1.3 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
– टीवीएस फियरो 125
टीवीएस अगले साल 125 सीसी बाइक सेगमेंट में Fiero 125 लॉन्च कर बजाज बाइक्स की बादशाहत तोड़ना चाहती है। टीवीएस फिएरो 125 में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसे भारत में 70 से 75 हजार रुपये के रेंज में फरवरी-मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
– टीवीएस जेपलिन R
टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में एक धांसू बाइक जेपलिन R लॉन्च करने वाली है, जो कि क्रूजर सेगमेंट की है। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी अलग है। इस बाइक में Octagonal Instrument Cluster, Rectangular Rear View Mirrors के साथ ही फ्यूल टैंक भी बिल्कुल अलग तरह का है। इसे भारत में 1.5 लाख रुपये के रेंज में अप्रैल-जून के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved