img-fluid

कोरोना के पांच फीसदी पॉजिटिव सैंपलों में होगी नए स्ट्रेन की जांच

December 31, 2020

भोपाल। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन वीयूआई20212/01 की पहचान करने के लिए अब प्रदेश के सामान्य कोरोना मरीजों के सैंपल भी जांचे जाएंगे। अभी सिर्फ ब्रिटेन से आने के बाद पॉजिटिव मिले लोगों के सैंपल ही स्ट्रेन की जांच के लिए भेजे गए थे। सामान्य मरीजों में 23 नवंबर के बाद से पॉजिटिव मिले लोगों में पांच फीसद के स्वाब के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने इस संबंध निर्देश जारी किए हैं। भारत सरकार के निर्देश पर जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे या नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली भेजने को कहा गया है। इसके अलावा 23 नवंबर के बाद ब्रिटेन से मध्यप्रदेश आए सभी यात्रियों के सैंपल स्ट्रेन पता करने (जीनोम सिक्वेसिंग) के लिए भेजने को कहा गया है। उन लोगों की भी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी जो कोरोना से दूसरी बार संक्रमित हुए हैं। वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने वाले या जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है, उनकी भी यह जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा है कि विदेश से आने वाले यात्रियों की जानकारी मेडिकल कॉलेजों की लैब से साझा की जाए।

Share:

नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद चीन की सक्रियता

Thu Dec 31 , 2020
– पवन कुमार अरविंद नेपाल पर अपनी पकड़ ढीली होती देख वहां की घरेलू राजनीति में इन दिनों चीन की सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। चीन की यह सक्रियता स्पष्ट रूप से दिख भी रही है। 20 दिसम्बर को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन की अपेक्षाओं से परे जाकर आनन-फानन में नेपाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved