भोपाल। उत्तरप्रदेश की तर्ज में अब मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने की सियासत जोर पकडऩे लगी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की तैयारी है। राज्य सरकार जल्द ही स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है। इसे अटल जंक्शन नाम दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस स्टेशन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। इस संबंध में पीएमओ ने स्थानीय अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी चर्चा की है। भाजपा नेता प्रभात झा ने कहा, इसकी मांग दो साल से उठाई जा रही थी। उन्होंने अब झांसी स्टेशन का नाम भी रानी लक्ष्मीबाई करने की बात कही है। इससे पहले भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी और इंदौर के खजराना क्षेत्र का नाम गणेशनगर किए जाने की मांग उठ चुकी है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण जारी है। हबीबगंज स्टेशन को मार्च 2017 से पुन: विकसित करने का काम चल रहा है। रेलवे ने दावा किया है कि यात्रियों को विश्व स्तरीय स्टेशन व एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा दी जाएगी। यह काम अंतिम चरण में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved