भोपाल। चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि राम और राम मंदिर को लेकर प्रदेश में कोई भी अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे अराजक लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सारंग ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम हमारा मान है, राम हमारा सम्मान है और राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनना इस देश की 135 करोड़ जनता के लिए अभिमान का विषय है। सारंग ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए स्पष्ट फैसला दिया है। उसके उपरांत ही वहां मंदिर का निर्माण हो रहा है और इस निर्णय को सभी लोगों को मानना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved