मुंबई। विशेषज्ञों के अनुसार नए साल 2021 में सोने की चमक और भी बढ़ सकती है अर्थात सोना और भी महंगा हो सकता है। बात करें आज की तो सोने और चांदी में तेजी देखने को मिली है। क्रिसमस के बाद से सोने और चांदी के दामों में लगातार इजाफा जारी है। MCX पर सोने का फरवरी वायदा 89 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा मजबूत होकर 50,200 रुपये के करीब कारोबार करता दिख रहा है।
पहले ट्रेडिंग सेशन में MCX पर सोना 85 रुपये कमजोर होकर 50039 पर बंद हुआ था। पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 50 हजार के नीचे भी फिसला था और 49878 रुपये प्रति 10 ग्राम का दिन का निचला स्तर भी छुआ था। चांदी की तो चांदी की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है और लगभग 550 रुपए की तेजी के साथ MCX पर चांदी के मार्च वायदा 68700 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved