img-fluid

Tata Gravitas दमदार कार भारत में इस दिन होगी लांच, जानें फीचर्स

December 31, 2020


Tata Motors जल्द ही भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी Tata Gravitas को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे आगामी 26 जनवरी को भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी लगातार भारत में इस एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और अब ये मार्केट में उतरने को तैयार है। कोविड-19 की वजह से भारत में इसकी लॉन्चिंग देर से हो रही है, हालांकि नये साल पर कंपनी इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दें कि लॉन्चिंग के बाद Tata Gravitas कंपनी का एक फ्लैगशिप मॉडल होने वाला है। Tata Harrier को भारतीय ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है और अब कंपनी को Gravitas से भी ऐसी ही उम्मीद है। हालांकि नई ग्रैविटास कई मामलों में हैरियर से बेहतर और ख़ास है। आज हम इस खबर में हम आपको Gravitas की उन्हीं खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे अलग बनाती हैं।

Gravitas को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। यह मूल रूप से लोकप्रिय हैरियर एसयूवी का बड़ा वेरिएंट है। यह हैरियर के ओमेगा प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह अपने डोनर मॉडल की तुलना में 63 मिमी लंबा और 80 मिमी ऊंचा है। इंजन और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 168 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।

फीचर्स की बात करें तो ग्रैविटास में ग्राहकों को Tata Gravitas में 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, JBL के स्पीकर्स, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आइवरी कलर की अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स देखने को मिलेंगे। Gravitas को OMEGARC प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसमें Tata Motors के नए Impact Design 2.0 फिलॉस्पी का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें ग्राहकों को नया SUV लाइन ग्रिल, स्लिम LED डे टाइम रनिंग लाइट, बड़े हेड लैम्प्स और प्रोजेक्टर लैम्प मिलेंगे। इसे Tata Buzzard कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन किया गया है, जिसे सबसे पहले जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था।

संभावित कीमत:
कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को भारत में 13 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Share:

लोअर बैक पेन की समस्या से हैं परेंशान, तो करें ये एक्‍सरसाइज, मिलेगा आराम

Thu Dec 31 , 2020
जब आप बहुत देर तक खड़े रहते हैं या झुकते हैं, तो क्या आपको बैक में तेज दर्द महसूस होता है? अगर हां, तो आने वाले दिनों में यह प्रॉब्लम आपको काफी तकलीफ दे सकती है। हालांकि, कई अलग-अलग तरह की एक्सरसाइजेस इस दर्द से निजात पाने में आपके काम आ सकती हैं, ये रहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved