भोलाराम उस्ताद मार्ग, स्कीम 140, मेघदूत के पास की चौपाटी और कई अन्य खाऊ ठियो को डिस्पोजल बनाने के लिए बनेगी गाइड लाइन
इन्दौर। नगर निगम ने कुछ दिनों पहले शहर के पांच वार्डों को जीरो वेस्ट बनाने का काम शुरू किया था और एक, दो वार्ड में यह कार्य पूरी तरह शुरू कर दिया गया है, इसके बाद अब निगम शहर के कुछ खास खाऊ ठियो के साथ-साथ मार्केटों को डिस्पोजल फ्री करने की तैयारी कर रहा है। पहले दौर में पांच स्थानों पर प्रयोग क ेतौर पर यह काम शुरू होगा और इसमें व्यापारी संघों से सहयोग लिया जाएगा और फिर क्षेत्र की गाइड लाइन तय कर दी जाएगी।
स्वच्छता मिशन के तहत निगम द्वारा कई बदलाव करने के साथ-साथ नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं और इसी के चलते हल्ला गाडिय़ों में बदलाव से लेकर वार्डों की सफाई व्यवस्था में भी लगातार बदलाव कर उन्हें बेहतर बनाया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले निगम कुछ बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। आने वाले दिनो में बेकलाइनों को संवारने का काम भी बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा, वहीं दूसरी और जीरो वेस्ट वार्ड पर भी जोर-शोर से काम चल रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सैफी नगर से लेकर कई अन्य वार्डों में जीरो वेस्ट वार्ड का काम चल रहा है और इसके साथ-साथ अब शहर के कुछ प्रमुख मार्केटों और खान-पान वाली चौपाटियों पर कुछ नई व्यवस्थाएं करने की तैयारियां चल रही है।
डिस्पोजल की बजाए स्टील के बर्तनों का उपयोग करें
अधिकारियों के मुताबिक शहर की कई चौपाटियों को डिस्पोजल फ्री करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और अपर आयुक्त संदीप सोनी के बीच चर्चा हो चुकी है। एनजीओ और निगम के अधिकारियों की टीम पहले चौपाटियों के व्यापारियों की एसोसिएशन की बैठक लेकर इस बात के लिए तैयार करेगी कि वे प्लास्टिक और अन्य डिस्पोजल सामग्री की बजाए स्टील के बर्तनों का उपयोग करें तो उनका खर्चा भी बचेगा, साथ ही स्वच्छता में भी बढ़ोतरी होगी। आने वाले दिनों में कई चौपाटियों के व्यापारी संघ के साथ निगम अफसर बैठक करने वाले है, इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
पहले दौर में इन पांच स्थानों पर प्रयोग की तैयारी
भोलाराम उस्ताद मार्ग के समीप लगने वाली चौपाटी पर दिनभर छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ जमा होती है और दुकानों पर विभिन्न सामग्रियों की खपत भी बड़े पैमाने पर होती है, इसके साथ-साथ स्कीम 140 के समीप की चौपाटी, मेघदूत उपवन के पास की चौपाटी, अन्नपूर्णा क्षेत्र की चौपाटी और एक अन्य स्थान की चौपाटी है, जहां इसकी शुरुआत करने की तैयारी चल रही है।
डिस्पोजल फ्री मार्केट की नई गाइड लाइन भी बनाएंगे
कई मार्केट और चौपाटियों को डिस्पोजल फ्री करने के पहले क्षेत्र के व्यापारी संगठनों के साथ बैठकर निगम अधिकारी पूरी तैयारी करेंगे और इसको लेकर नई गाइड लाइन भी बनाई जाएगी, जिसका पालन करना व्यापारियों को आवश्यक होगा। बैठक में भी यह भी तय होगा कि निगम व्यापारी एसोसिएशन की क्या मदद कर सकता है और साथ ही व्यापारी एसोसिएशन भी स्वच्छता के इस अभियान अपनी क्या भूमिका निभा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved