भोपाल। नए साल के आगमन के अब केवल एक दिन का समय बचा है। हर कोई नया साल मनाने की तैयारियों में जुट गया है। मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरुपति बालाजी व शिर्डी में दर्शन कर नए साल का स्वागत करेंगे। सोमवार देर शाम वे हैदराबाद के लिए रवाना हुए। बताया गया कि सीएम शिवराज पूरे परिवार के साथ भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गए हुए हैं। तिरुपति बालाजी के दर्शन के बाद सीएम शिवराज शिर्डी के लिए रवाना होंगे। नए साल की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के साथ करेंगे। वे 2 जनवरी को भोपाल लौटेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान में विशेष आस्था रखते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी पूजा अर्चना वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं।