नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Corona virus) अब तक देश में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इन संक्रमित हो कि अगर आयु व स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 51 फीसदी संक्रमित मरीज युवा पुरुष (Infected patient young male) हैं जिनमें कोरोना से मृत्यु दर 11 फीसदी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक सामने आए संख्या में तो में 63 फीसदी पुरुष हैं जबकि 37 फीसदी महिलाएं मिली हैं।
अगर आयु में देखे तो 17 वर्ष से कम के 8 फीसदी मरीज मिल चुके हैं। जबकि 13 फीसदी मरीजों की आयु 18 से 25 और 39 फीसदी मरीजों की आयु 26 से 44 वर्ष दर्ज की गई है। इन दोनों ही वर्गों को आपस में जोड़कर देखें तो देश में करीब 51 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज युवा पुरुष हैं। वहीं 45 से 60 और 60 से अधिक आयु वर्ग में क्रमश: 26 और 14 फीसदी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
मरने वालों में 70 प्रतिशत पुरुष
कोरोना से अब तक करीब 1.48 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 70 प्रतिशत पुरुष और 30 प्रतिशत महिलाएं थीं। 17 वर्ष या उससे कम आयु के मरीजों में मृत्यु दर एक फीसदी दर्ज की गई है जबकि 18 से 44 वर्ष तक की आयु में मृत्यु दर 13 फीसदी मिली है। 45 से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के क्रमशः 33 और 55 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved