img-fluid

पैसा कमाने के लिए खेल जगत से किनारा कर अब Pornstar बनने की तैयारी

December 30, 2020


खेल जगत (Sports World) में करियर बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. आखिर स्पोर्ट्स की दुनिया से जुड़े फिजिकली फिट लोगों को ब्रैंड एंडोर्समेंट के नाम पर करोड़ो रुपए जो मिलते हैं. देश के लिए खेलने पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन या क्लब से मिलने वाली भारी भरकम फीस भी युवाओं को स्पोर्ट्स में करियर बनाने को प्रेरित करती है. लेकिन अब जो आपको दिखाने और बताने जा रहे हैं उसे समझकर आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल इन बातों से उलट युवा ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एंजेलिना ग्रेओवेक (Angelina Graovac)ने पैसा कमाने के लिए 78″27 Feet का कोर्ट छोड़कर एडल्ट वेबसाइट (Adult website) OnlyFans के साथ जुड़ने का फैसला किया है. टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ने अतिरिक्त पैसा कमाने के लिए पॉर्न स्टार (Pornstar) बनने का फैसला किया है.

एंजेलिना की वर्ल्ड रैंकिंग 1171 है. न्यू साउथ वेल्स की टीनेजर Angelina Graovac, की हालिया रैंकिग 1171 है. और कमाई लगभग 3500 डॉलर है.


टेनिस स्टार के इस फैसले से लोग हैरान हैं । Graovac ने अपना प्रोफेशनल टेनिस डेब्यू साल 2018 में किया था.

फैसले से एंजेलिना को लाखों डॉलर मिलने की उम्मीद है. Angelina Graovac ने अब तक 37 मैच खेले जिसमें उन्हें सिर्फ 9 मैच में जीत मिली.

इंस्टाग्राम पर एंजेलिना के 16 हजार फॉलोवर्स है. एंजेलिना अपने फॉलोवर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुछ और खिलाड़ी में ओन्लीफैंस पर एक्टिव हैं. OnlyFans की बात करें तो इस एडल्ट साइट के करीब 24 मिलियन subscribers हैं.

Share:

कोरोना संक्रमितों में 51 प्रतिशत पुरुष, इसमें से 11 फीसदी की गई जान

Wed Dec 30 , 2020
नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस (Corona virus) अब तक देश में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इन संक्रमित हो कि अगर आयु व स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 51 फीसदी संक्रमित मरीज युवा पुरुष (Infected patient young male) हैं जिनमें कोरोना से मृत्यु दर 11 फीसदी दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved