img-fluid

शॉल ओढ़ने को लेकर विवादों में फंसे Navjot Singh Sidhu

December 30, 2020


नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का विवादों से पुराना नाता है. ज्यादातर वह अपने भड़काऊ बयानों के जरिए विवादों में रहते हैं लेकिन इस बार अलग ही मुद्दे को लेकर एक विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में सिद्धू जलंधर जिले के शाहकोट (Sandhanwal) गांव में किसानों से मिलने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी भी खुद सिद्धू ने एक वीडियो पोस्ट कर दी थी. किसानों से मिलने को लेकर सिद्धू विवादों में नहीं हैं बल्कि इस बीच उन्होंने जो शॉल ओढ़ा उसे लेकर सिख समुदाय के लोगों ने ऐतराज जताया है.

सिद्धू के शॉल पर थे धार्मिक निशान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहकोट में सिद्धू धार्मिक निशान वाला शॉल ओढ़े हुए नजर आए. उन्होंने उसी शॉल को ओढ़े हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों के जरिए तो सिद्धू ट्रोल हो ही रहे हैं साथ ही अब अकाली सिख सेवादार ने भी उन पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि सिद्धू ने जो शॉल ओढ़ी है उसमें खंडा साहिब की तस्वीर और ओमकार का चिन्ह बना हुआ है.उन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अगर कोई नामचीन शख्स इस तरह के निशान वाले कपड़ों को धारण करेगा तो उसे देखकर दूसरे लोग भी ऐसी गलती करेंगे लिहाजा इसका विरोध करना अनिवार्य है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

सिद्धू से की माफी की मांग
सिख समुदाय के लोगों का मानना है कि गुरुवाणी को अगर कोई लकड़ी पर भी लिख देता है तो हम उसकी भी पूजा करते हैं. इसीलिए सिद्धू जैसी नामचीन हस्ती को ऐसा करना शोभा नहीं देता. सिद्धू की यह तस्‍वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें उन्होंने डार्क पिंक कलर का धार्मिक सिंबल वाला शॉल ओढ़ रखा है. सिद्धू द्वारा ऐसा शॉल ओढ़ने पर सिख कौम के लोग काफी नाराज हैं और उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ने सिद्धू के इस आचरण को ‘बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और हा, ‘‘ उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए.’’कांग्रेस विधायक सिद्धू ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘जीतेगा पंजाब’ पर एक वीडियो डाला था जिसमें वह जालंधर के एक गांव में कुछ किसानों के साथ बैठक में वह शॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं.

Share:

पैसा कमाने के लिए खेल जगत से किनारा कर अब Pornstar बनने की तैयारी

Wed Dec 30 , 2020
खेल जगत (Sports World) में करियर बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. आखिर स्पोर्ट्स की दुनिया से जुड़े फिजिकली फिट लोगों को ब्रैंड एंडोर्समेंट के नाम पर करोड़ो रुपए जो मिलते हैं. देश के लिए खेलने पर स्पोर्ट्स एसोसिएशन या क्लब से मिलने वाली भारी भरकम फीस भी युवाओं को स्पोर्ट्स में करियर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved