• img-fluid

    एयर एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी शेयर खरीदेगा टाटा समूह, एयर इंडिया पर भी हैं नजरें

  • December 30, 2020

    मुंबई। टाटा समूह जल्द ही एयर एशिया इंडिया में 83.67% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। फिलहाल, टाटा समूह और मलेशियाई कंपनी एयर एशिया के बीच ज्वाइंट वेंचर है। यह खरीदारी टाटा संस के जरिए की जाएगी।

    जानकारी के मुताबिक टाटा संस के पास वर्तमान में एयर एशिया में 51 पर्सेंट हिस्सेदारी है जबकि बाकी की हिस्सेदारी एयर एशिया बरहाद के पास है। दरअसल, एयर एशिया जल्द से जल्द भारतीय कारोबार से निकलना चाहती है। इसीलिए वह अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

    पहले से ही विस्तारा के साथ भी ज्वाइंट वेंचर में शामिल टाटा ग्रुप सरकारी कंपनी एयर इंडिया को भी खरीदने की योजना बना रहा है। टाटा समूह ने इसके लिए बिड भी की है। एयर इंडिया की शुरुआत टाटा समूह ने ही की थी, इसीलिए टाटा का इसके साथ एक भावनात्मक लगाव भी है ।

    बीते नवंबर में ही टाटा समूह ने एयर एशिया में 5 करोड़ डॉलर की आपात रकम निवेश करने की योजना बनाई थी। जबकि एयर एशिया ने भारतीय कारोबार में निवेश को बंद कर दिया था और भारतीय बिजनेस के वैल्यूशएन की योजना शुरू कर दी थी।

    उल्लेखनीय है कि एयर एशिया की विस्तारा में 49 पर्सेंट हिस्सेदारी है। भारत में एयर एशिया ने 6 साल पहले अपनी शुरुआत की थी। इसके पास इस समय 2,500 कर्मचारी हैं। इसमें से 600 पाइलट हैं। इसके पास एयर बस ए 320 की 30 फ्लीट्स हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बिटकॉइन कारोबार पर नकेल कसने की तैयारी, लग सकता है 18% जीएसटी

    Wed Dec 30 , 2020
    नई दिल्ली। बिटकॉइन इन दिनों निवेश की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है। लगातार बढ़ रहे इसके चलन को देखते हुए सरकार इस पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही सरकार बिटकॉइन ट्रेड पर 18 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा सकती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved