• img-fluid

    भिंडी की सब्‍जी खाने के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

  • December 30, 2020


    भिंडी एक आम सब्जी है, जिसे लोग खाते जरूर हैं, मगर इसके गुणों के बारे में लोगों को कम पता होता है। भिंडी में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं और इसे खाने से हमें बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं (health benefits of eating bhindi)। भिंडी मैग्नेशियम, फोलेट, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामीन C, K1 व A से भरपूर होती है। यह हृदय रोगों (heart health and blood sugar control).और ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है।

    गर्भवती महिलाओं के लिए भी भिंडी फायदेमंद होती है। एक कप भिंडी में 28 से अधिक कैलोरीज़, 2.9 ग्राम के आसपास डाइट्री फाइबर, 1.5-2 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम से अधिक कार्बोहाइड्रेट, लगभग 0.1 ग्राम फैट, 20-22 मिलीग्राम विटामिन सी, 85-88 माइक्रोग्राम फोलेट, 55-56.9 mg मैग्नेशियम आदि पोषक तत्व (Nutrition Value In Bhindi) होते हैं। इन सब से भिंडी बहुत ज्यादा पोषक और सेहत के लिए लाभदायक बन जाती है। तो चलिए जानते हैं भिंडी के स्वास्थ्य लाभ के बारे में।

    भिंडी के स्वास्थ्य संबंधी लाभ
    ब्लड शुगर नियंत्रण में सहायक (Okra Controls Sugar)
    भिंडी में घुलनशील व अघुलनशील फाइबर और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होने के कारण यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक होती है। भिंडी में मौजूद फाइबर (Fibre) पेट को गैस्ट्रिक से खाली होने से रोक कर शुगर को स्थिर बनाते हैं। यह स्टडीज में भी साबित हो चुका है कि भिंडी ब्लड शुगर नियंत्रण करने में सहायक है।

    भिंडी कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक
    फाइबर से युक्त होने के कारण भिंडी न केवल आप की पाचन सेहत को बेहतर बनाती है, बल्कि आप के अच्छे कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बढ़ाती है। घुलनशील फाइबर पानी में घुल जाता है अर्थात् यह पाचन प्रणाली में ब्रेक हो जाता है। यह दूसरे पदार्थों के साथ कोलेस्ट्रॉल को भी लेकर चलता है ताकि अन्य वेस्ट के साथ यह बेड कोलेस्ट्रॉल भी आप के शरीर से निकल जाए।

    भिंडी पाचन बढ़ाती है
    यदि आप अपनी डाइट में भिंडी शामिल करते हैं तो इससे आप के पाचन तंत्र की सेहत बेहतर होती है। यह भिंडी में मौजूद फाइबर के कारण होता है। क्योंकि भिन्डी में मौजूद फाइबर मल त्याग में सुधार करता है। भिंडी में घुलनशील फाइबर एक प्राकृतिक पेट साफ करने वाले तत्व के रूप में काम करता है। जो कब्ज, चिड़चिड़ापन, यहां तक कि अपच से राहत दिलाने में मदद करता है। यही नहीं गैस, उल्टियां व जी मिचलाना जैसी समस्याएं भी कम होती हैं।

    भिंडी इम्यूनिटी बढ़ाती है
    भिंडी विटामिन सी से युक्त होती है और आप की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए विटामिन सी एक आवश्यक विटामिन होता है। शोध बताते हैं कि हमें दैनिक जरूरत का 38% विटामिन सी एक कप भिंडी से मिल सकता है।यह आप को बहुत सी बीमारियों व इंफेक्शन आदि से बचाता है। विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने के लिए आप संतरा या आंवला भी खा सकते हैं।

    भिंडी गर्भाधारण में लाभदायक है
    यदि कोई महिला गर्भ धारण के लिए प्रयास कर रही हैं तो उन्हें भिंडी अवश्य रूप से खानी चाहिए। भिंडी में फोलिक एसिड होता है और यह न केवल आप को गर्भ धारण करने में लाभ देता है, बल्कि बच्चे के विकास के लिए भी लाभदायक है।

    डैंड्रफ के इलाज में फायदेमंद
    भिंडी डैंड्रफ व जुओं के इलाज के लिए एक नेचुरल उपचार (Natural Remedy) की तरह भी प्रयोग की जा सकती है। भिंडी को हॉरिजॉन्टल रूप से काटें और पानी में उबालें। अब इस पानी में नींबू डालें और इससे अपना सिर धो लें।

    वजन कम करने में सहायक
    भिंडी में हाई फाइबर व कम कैलोरीज़ होती हैं, जिस कारण यह वजन कम करने में सहायक मानी जाती हैं। यह कार्ब्स में भी कम व पोषण से भरपूर होती है। जिस कारण यह वजन कम ( Weight Loss) करने में लाभदायक मानी जाती है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति में डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    20 हजार रुपये की कीमत में आते हैं ये शानदार लैपटाप, देंखे फीचर्स व कीमत

    Wed Dec 30 , 2020
    साल 2020 खत्म होने वाला है और हम आपको लगातार उन गैजेट्स की जानकारी दे रहे हैं जो 2020 में छाए रहे। आज हम आपको बताएंगे उन लैपटॉप के बारे में जो 20 हजार रुपये से कम में आप खरीद सकते हैं। अगर आप पढ़ाई के लिए या सामान्य इस्तेमाल के लिए बजट लैपटॉप चाहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved