img-fluid

वित्तीय और आईटी शेयरों के दम पर लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार

December 29, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को वित्तीय और आईटी शेयरों द्वारा समर्थन की बदौलत घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.33 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 47,613.08 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी  59.40 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की मजबूति के सात 13,932.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी प्रमुख लाभार्थियों में रहे। दूसरी ओर हिंडाल्को, नेस्ले, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी टॉप लूजर रहे। आज लगभग 1519 शेयर बढ़त के साथ, 1438 शेयर गिरावट के साथ और 162 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। आईटी और बैंक को छोड़कर, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर समाप्त हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक थोड़े बदलाव के साथ बंद हुआ।

भारतीय रुपया आठ पैसा मजबूत होकर बंद हुआ

घरेलू इक्विटी बाजार में खरीदारी के बीच भारतीय रुपया आठ पैसे बढ़कर 73.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 73.50 के पिछले बंद के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 73.44 प्रति डॉलर पर खुला था, और 73.34-73.44 के दायरे में रहा।

Share:

अमेरिका के जॉर्जिया में ऊपरी सदन सीनेट के दो सदस्यों का चुनाव, नतीजों पर दुनियाभर की निगाहें

Tue Dec 29 , 2020
अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में पांच जनवरी को अमेरिकी संसद कांग्रेस के ऊपरी सदन सीनेट के दो सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। ये चुनाव बेहद अहम है। इसके नतीजों पर दुनियाभर की निगाहें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इन दोनों सीटों के नतीजों से यह तय होगा कि अगले दो साल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved