img-fluid

पदार्पण मैच में 5 विकेट हासिल कर मोहम्मद सिराज ने हासिल की खास उपलब्धि

December 29, 2020

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी खास रहा। सिराज ने इस मैच में पांच विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह  पदार्पण मैच में 7 साल में पहली बार 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

 सिराज ने दोनों पारियों में कुल 36.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसमें दोनों पारियों में कैमरून ग्रीन का भी विकेट शामिल है। इसके अलावा सिराज ने पहली पारी में मार्नस लाबुशैन का भी विकेट लिया था। दूसरी पारी में सिराज ने ग्रीन के अलावा ट्रेविड हेड नेथन लॉयन का विकेट लिया। 

 सिराज से पहले नवम्बर 2013 में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लिए थे। शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। मजेदार बात यह है कि सिराज तो इस मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल होने कारण ही मौका मिला। इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में पदार्पण करते हुए दिल्ली में वेस्टएइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे। 

Share:

यह है दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा, जिसकी कीमत 77 लाख

Tue Dec 29 , 2020
क्या आपको पिज्जा पसंद है? क्या आप एक गर्म पिज्जा के बारे में सोचते हैं, अपने पसंदीदा veggies, मांस के slivers और पनीर के साथ सबसे ऊपर है? ठीक है, ऐसा लगता है कि इस इतालवी व्यंजन के लिए लोगों का प्यार असीम है। जबकि दुनिया भर में हर कोई विभिन्न टॉपिंग और स्वादों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved