img-fluid

राजधानी सहित कई जगह आज से शीतलहर चलने के आसार

December 29, 2020

भोपाल । इसबार नए साल का स्वागत ठिठुरन और ठंड भरा होगा। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में सोमवार को सर्द हवाओं ने तेज ठंड का अहसास करा दिया है। राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने ठंड बढ़ाई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और आगे बढ़ा और सर्द हवाओं की रफ्तार बढ़ी तो मंगलवार से इन शहरों में शीतलहर चल सकती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत के हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश के मौसम का रुख भी बदलने वाला है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है लेकिन मंगलवार से हवा का रुख उत्तरी होने वाला है जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मंगलवार से शीतलहर चलने के भी आसार हैं जिससे तापमान 4 डिग्री तक तक लुढ़क सकता है। मंगलवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में इसका प्रभाव 30 और 31 को देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिस्से में सोमवार दोपहर के बाद 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे से चली। इस वजह से शाम तक अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। सर्द हवाओं का असर भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में भी रहा है। सोमवार को उज्जैन में दिन का अधिकतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में यह गिरावट चार से लेकर सात अंकों तक दर्ज की गई है। इसी तरह की गिरावट आगे भी होने का अनुमान है। ऐसा हुआ तो शीलहर चल सकती है।

अब ज्यादा सर्द हुआ इंदौर
वहीं इंदौर में आने वाले 3-4 दिनों तक ज्यादा ठंड रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा का रुख बदलने से तापमान में गिरावट आई है। आलम ये है कि पारा 6 डिग्री तक गिर गया है। इस सीजन में बीते सोमवार का दिन इंदौर के लिए सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग के मुताबिक यदि एक दिन में पारा 5 डिग्री तक गिरता है तो उसे कोल्ड डे माना जाता है। इंदौर में पारा 6 डिग्री तक गिरा। यह पैटर्न 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इंदौर में आगामी 3-4 दिन ठंड से राहत के आसार नहीं है। इंदौर में रात में पारा 7-8 डिग्री पहुंच सकता है। अरब सागर से नमी आने से 2 से 3 जनवरी के बीच हलके बादल व बूंदाबांदी के आसार हैं। इसको लेकर लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।

 

Share:

मप्र में कोरोना के 876 नये मामले, 09 लोगों की मौत

Tue Dec 29 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 876 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 39 हजार 228 और मृतकों की संख्या 3572 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved