OTT पर रिलीज हुई वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सारा और वरुण के फनी मीम्स की बाढ़ आ गई है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म की IMDB रेटिंग जारी हो गई है, जिसमें इसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म की रीमेक है। जाहिर सी बात है कि दोनों फिल्मों की दर्शक तुलना कर रहे हैं। और उस मुकाबले में ये फिल्म काफी पिछड़ गई है। इस वजह फिल्म को लेकर कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं। वो कह रहे हैं कि आखिर इसे बनाने की क्या जरूरत थी।
वही IMDB ने भी इस फिल्म के लिए अपनी रेटिंग लिस्ट शेयर की है। फिल्म की रेटिंग काफी निराशाजनक है जो वरुण और सारा सहित मेकर्स के लिए भी काफी परेशान कर सकती है। कुली नंबर 1 को सलमान खान की ‘रेस 3’ से भी कम रेटिंग्स मिली है।
वरुण धवन की फिल्म को IMDB ने 1.4 रेटिंग्स दी गई है जबकि सलमान खान की फिल्म रेस 3 को 1.9 रेटिंग्स मिली थी। एक तरफ कई फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की है तो दूसरी तरफ दर्शकों ने अपना फैसला सुनाते हुए फिल्म की रेटिंग पर गहरा असर डाला है।
बता दें कि डेविड धवन और वरुण धवन ने पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया है। ‘कुली नं 1’ में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया, साहिल वैद जैसे स्टार्स अहम किरदारों में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved