• img-fluid

    निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलने वाली 15 रेलगाड़ियां 31 तक रद्द

  • December 29, 2020

    नई दिल्ली । उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल की तरफ से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 को शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाए रहा है। ऐसे में 31 दिसम्बर तक अलग-अलग समय में ट्रैफिक ब्लॉक्स लिए जाएंगे, जिससे 15 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी और एक रेलागाड़ी को उसके तय मार्ग के बजाये दूसरे मार्ग से चलाया जाएगा।

    उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे में 31 दिसम्बर तक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पक़ड़ने वाले यात्रियों को सलाह दी कि वह रेलगाड़ियों की स्थिति देखकर यात्रा की योजना बनाएं।

    रेलगाड़ियां निरस्त
    रेलगाड़ी संख्या 01841 खजुराहों-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 01842 कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस स्पेशल 28 और 29 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02059/02060 कोटा जं- हज़रत निजामुद्दीन कोटा जं जन शताब्दी एक्सप्रेस 28 से 31 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02157 जबलपुर- हज़रत निजामुद्दीन एम0पी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02128 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02173 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस 30 एवं 31 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02174 जबलपुर- हज़रत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपर फास्ट एक्सप्रेस 29 एवं 30 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02263 पुणे जं-हज़रत निजामुद्दीन दुरन्तो विशेष 29 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02264 हज़रत निजामुद्दीन-पुणे जं. दुरन्तो विशेष 28 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02413 मडगांव-हज़रत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस विशेष 28 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02917 अहमदाबाद हज़रत निजामुद्दीन विशेष 28 एवं 30 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02918 हज़रत निजामुद्दीन-अहमदाबाद विशेष 29 एवं 30 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02963 हज़रत निजामुद्दीन-उदयपुर सुपर फास्ट विशेष 28 से 31 दिसम्बर, रेलगाड़ी संख्या 02964 उदयपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट विशेष 28 से 30 तक रद्द रहेगी।

    रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
    प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 00762 हज़रत निजामुद्दीन-रेणिगुंटा जं. हज़रत निजामुद्दीन-पलवल के स्थान पर वाया नई दिल्ली-दिल्ली जं.-ग़ाज़ियाबाद-मितावली-आगरा कैंट चलाई जाएगी।

    Share:

    इराक में पेट्रोल टैंकर में धमाका, पांच की मौत

    Tue Dec 29 , 2020
    मॉस्को । इराक ( Iraq) के किरकुक और खालिस शहर (Kirkuk and Khalis cities) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल के टैंकर (petrol tanker) में विस्फोट के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय न्यूज एजेंसी ने बताया कि खालिस,-किरकुर मार्ग पर पेट्रोल के ट्रैंकर में धमाका हुआ। एजेंसी के अनुसार टैंकर का चालक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved