• img-fluid

    WWE के चहिते पहलवान का महज 41 साल की उम्र मे देहांत

  • December 28, 2020

    WWE और पेशेवर कुश्ती की दुनिया से रविवार को एक दुःखद खबर सामने आई। जॉन हबर जो पेशेवर कुश्ती के एक चर्चित पहलवान थे और डब्ल्यूडब्ल्यूई में ल्यूक हार्पर और एईडब्ल्यू में ब्रॉडी ली के नाम से मशहूर थे, उन्होंने शनिवार को 41 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से फेफड़े की समस्याओं से जूझ रहे थे। 

    गौरतलब है कि हार्पर ने WWE को छोड़कर AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) का हाथ थाम लिया था जहां उन्हें ब्रॉडी ली के नाम से जाना जाता था। हार्पर ने WWE में टैग टीम चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। कुछ वक्त पहले हार्पर ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया और वहां ब्रॉडी ली के नाम से रिंग में उतरे, यहां उन्होंने AEW टीएनटी चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था। 

    कुश्ती की रिंग में विरोधियों को धूल चटाने वाले हार्पर की मौत की खबर से हर कोई सदमे में है और WWE से लेकर AEW तक हर तरफ शोक की लहर है। उनके जानने वाले उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। WWE के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने उनकी तस्वीरों के माध्यम से उनसे जुड़ी यादों को साझा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    Share:

    फ्लाइट से आज दिल्ली गए ब्रिटेन से आए दो संक्रमितों के सैम्पल

    Mon Dec 28 , 2020
    तीन दिन में मिलेगी रिपोर्ट… हालांकि एक तो इंदौर में ही संक्रमित इंदौर। कोरोना संक्रमण हालांकि इंदौर में लगातार घट रहा है, लेकिन ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अवश्य हडक़म्प मचाया गया। वहां से आए दो युवा कोरोना संक्रमित निकले हैं, जिनके सैम्पल आज सुबह की फ्लाइट से नई दिल्ली स्थित लैब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved