• img-fluid

    INDvsAUS : डेविड वार्नर को लेकर आया ये अपडेट, तीसरे टेस्ट के लिए…

    December 28, 2020

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच तक फिट होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने दूसरे टेस्ट की शुरूआत से पहले कहा था कि वार्नर दौड़ने में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि लैंगर ने साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वार्नर तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।

    डेविड वार्नर को भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में ग्रोइन में चोट लग गई थी। वह अभी भी अपनी ग्रोइन की चोट से उबर रहे हैं। लैंगर ने चैनल-7 पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ एक साक्षात्कार में कहा, उनकी तरह कोई पेशेवर नहीं है वह ठीक होने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. हमने उन्हें दिन से पहले बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह इस दोपहर भी एमसीजी पर बल्लेबाजी करेंगे। बल्लेबाजी को देखते हुए वह अच्छा कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन को लेकर समस्या हो रही है। उन्होंने कहा, उनकी विकेट के बीच की दौड़, उनके मूवमेंट. वह ठीक होने के करीब हैं हमें उम्मीद है कि वह अच्छी तरह से वापसी करेंगे. वह भी अच्छी उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन समय ही हमें बताए हैं।

    चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में फंसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरी टीम 195 रन पर ही आउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर लीड ले ली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर का बेसब्री से इंतजार कर रही है। तीसरा टेस्ट हालांकि सात जनवरी से खेला जाना है, इसमें अभी कुछ वक्त बाकी है, देखना होगा कि क्या डेविड वार्नर तब तक पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे या नहीं।

    Share:

    पहले मंडियों में जानवर बिकते थे, अब विधायक- दिग्विजयसिंह

    Mon Dec 28 , 2020
    दुर्ग। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने तंज कसते हुए कहा कि पहले मंडियों में जानवर बिकते थे अब विधायक बिकने लगे हैं। भाजपा के पास भारी मात्रा में काला धन है और वह कुछ भी खरीद सकती है। दिग्विजयसिंह ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved