img-fluid

बेकाबू स्कार्पियों पलटी, युवक का मोबाइल लेकर भागी युवती

December 27, 2020


तीन इमली ब्रिज के पास भीषण सडक़ हादसा
इंदौर। रात को भंवरकुआं क्षेत्र नशे में युवक-युवती की कार पलटी खा गई। वाहन पलटने के बाद युवक का मोबाइल लेकर युवती भाग गई । युवक नशे में इतना टुन्न था कि वह घर का पता भी नहीं बता पा रहा था, मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार कराकर बमुश्किल उसे घर पहुंचाया।
भंवरकुआं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे तीन इमली ब्रिज से आईटी पार्क की और जा रही युवक-युवती सवार एक स्कार्पियो पलटी खा गई। गाड़ी में शराब की बोतले भी रखी थी, जो फूट गई। जैसे ही गाड़ी पलटी तो युवती उसमें से निकलकर भाग गई, वह अपने साथ युवक का मोबाइल भी ले गई। पुलिस का कहना है कि दोनों चलती गाड़ी में शराब पी रहे थे। युवक नशे में इतना मदहोश था कि वह घर का पता भी नहीं बता पा रहा था। उसके पास मिले दस्तावेजों में तेजवीर राठौर नाम लिखा सामने आ रहा है।+


हादसे के मिले प्रमाण
भंवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर में कर्मचारी गणेश भैरव की सडक़ हादसे में मौत को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तो यह हादसा प्रतीत हो रहा हैं, लेकिन पुलिस उसे दूसरे बिन्दु पर भी जांच कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कर्मचारी को जानबूझकर टक्कर मारने के प्रमाण कम मिले है। गाड़ी के ब्रेक के लीवर में बॉटल फंसने से हादसा होने की शंका जाहिर की जा रही है।

Share:

रेनॉ इंडिया और टाटा मोटर नये साल में लांच करेगी नई कार

Sun Dec 27 , 2020
नई दिल्ली। रेनॉ इंडिया और टाटा मोटर जनवरी 2021 में नई कार लॉन्च करने जा रहे है. जिसमें टाटा अपनी Altroz Turbo पेट्रोल वेरिएंट को 13 जनवरी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. वहीं रेनॉ इंडिया Renault Kiger को जनवरी में लॉन्च कर सकती है. इन दोनों ही कारों का लोग काफी दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved