आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक नये नये स्मार्टफोन की लांचिग हो रही है । स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे (Huawei) ने एन्जॉय 20 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का नया फोन Enjoy 20 SE है, सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। फोन में 6x जूम फीचर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज के तहत दो अन्य मॉडल Enjoy 20 और Enjoy 20 Plus भी आते हैं।
Huawei Enjoy 20 SE स्मार्टफोन फीचर्स :
हुवावे एन्जॉय 20 एसई में 6.67 इंच का फुल एचडी+ रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन भी मिलता है। फोन में 8 जीबी तक की रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और किरिन 710A प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह EMUI 10.1 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। कैमरा में 6x जूम का फीचर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Huawei Enjoy 20 SE की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया है। फोन दो वेरिएंट में आता है- 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। इनकी कीमत क्रमश: CNY 12,999 (करीब 14,600 रुपये) और CNY 1,499 (करीब 16,900 रुपये) है। फोन तीन कलर्स क्विजिंग फॉरेस्ट, डॉन गोल्ड और मैजिक नाइट ब्लैक में आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved