• img-fluid

    आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, तीन ठेकेदारों से 100 करोड़ की काली कमाई का मिला सुराग

  • December 27, 2020

    मुबंई। आयकर विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के असम राज्य में बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने तीन बड़े ठेकेदारों के यहां छापा डालकर 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने दी है। इस मामले में आयकर विभाग ने 22 दिसंबर से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। 22 दिसंबर को गुवाहाटी, सिलापाथर और असम और दिल्ली में पथसला के चौदह स्थानों पर छापेमारी की गई थी।

    बोर्ड ने कहा कि छापा कार्रवाई के दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला। 9.79 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं और 2 करोड़ रुपये के कुछ अन्य आभूषणों के अधिग्रहण के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

    सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई है। आरोप है कि इन इकाइयों ने कोलकाता की कुछ खोखा कंपनियों से प्रतिभूतियों पर प्रीमियम हासिल किया तथा अपने बही खातों में कर्जों की फर्जी प्रविष्टियां दिखायींतीन समूहों के खिलाफ मुख्य आरोप यह है कि उन्होंने गैर-वास्तविक असुरक्षित लोन के रूप में प्रॉपर्टियां ली हैं और कोलकाता स्थित शेल कंपनियों से प्रतिभूति प्रीमियम भी लिया है।

    सीबीडीटी ने कहा कि तीनों समूहों ने अपने पूरे मुनाफे को सालों तक दबाए रखा और गुवाहाटी और कोलकाता में स्थित एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से बेहिसाब आय का कारोबार किया है। बयान में कहा गया है कि जिन शेल कंपनियों से लोन/प्रीमियम लिया गया था। वे केवल कागज पर हैं और उनका कोई वास्तविक व्यवसाय और साख नहीं है।

    Share:

    तानसेन समारोहः राग मधुवंती में संतूर से झरे मीठे-मीठे सुर

    Sun Dec 27 , 2020
    ग्वालियर। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” का ग्वालियर के हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन की समाधि के समीप शनिवार की सांध्यबेला में भव्य एवं गरिमामय समारोह में भव्य शुभारम्भ हुआ। इसके बाद यहां समारोह की पहली संगीत सभा के प्रथम कलाकार के रूप में तानसेन सम्मान से अलंकृत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved