• img-fluid

    फ्रांस में टीकाकरण अभियान के बीच कोरोना वायरस के 3,093 नए मामले, 146 मरीजों की मौत

  • December 27, 2020

    पेरिस। फ्रांस में टीकाकरण अभियान के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,093 नए मामले सामने आए हैं। फ्रांस सरकार ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 146 मरीजों की मौत की सूचना दी है। महामारी की शुरुआत से अब तक 2,550,864 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 62,573 लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि रविवार से फ्रांस में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। शनिवार को 19,500 टीके की खुराक परिस उपनगरीय इलाके में पहुंचा दी गई है। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक अन्‍य साइटों पर भी खुराक का वितरण किया गया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 75 साल से अधिक उम्र के एक दर्जन नागरिकों को उत्‍तरी पेरिस के एक अस्‍पताल में रविवार की सुबह टीका लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यूरोपीय संघ के देशों में टीकाकरण की शुरुआत का प्रतीक है। टीका की खुराक अगले सप्‍ताह लगभग 20 संस्‍थानों में बुजुर्गों को यह खुराक दी जाएगी। देशभर में बुजुर्गों के लिए 7,000 नर्सिंग होम और अन्‍य प्रतिष्‍ठानों को चिन्हित किया गया है। 2021 में देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकार की योजना के तहत जनवरी और फरवरी महीने में अभियान के पहले चरण के दौरान लगभग दस लाख लोगों को वैक्सीन की पेशकश की जाएगी।

    ब्रिटेन के बाद फ्रांस में शुक्रवार को कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया है। कोरोना वायरस की इस नई लहर से यूरो क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था पर संकट खड़ा हो गया है। एक फ्रांसीसी नागरिक जो लंदन की यात्रा से वापस आया है, उसमें कोरोना वायरस के नए संस्‍करण की पुष्टि हुई है। फ्रांसीसी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। मंत्रालय का कहना है कि उक्‍त नागरिक में कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट की पहचान की गई है। मंत्रालय ने कहा कि फ्रांस में नए वेरिएंट का पहला केस टूर्स शहर में पाया गया है। संक्रमित व्‍यक्ति 19 दिसंबर को लंदन से आया था। हालांक‍ि, संक्रमित की हालत ठीक है। वायरस संक्रमित रोगी अच्‍छा महसूस कर रहा है।

    Share:

    Baba Vanga की भविष्यवाणी, अभी तक 85% सही साबित हुई

    Sun Dec 27 , 2020
    साल 2021 को लेकर बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba vanga Predictions 2021) ने हैरान कर देने वाली भविष्यवाणियां की हैं। उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता था। बाबा वेंगा ने कई ऐसी ऐताहासिक घटनाओं की भविष्यवाणी की थी जो आगे चलकर बिल्कुल सच साबित हुई हैं। 1911 में जन्मी वेंगा की 12 साल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved