img-fluid

न्यूजीलैंड ने 431 रन का स्कोर पहली पारी में, केन विलियमसन ने शतक जड़ा

December 27, 2020

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 431 रन का स्कोर अपनी पहली पारी में बनाया है। कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने दमदार शतक जड़ा है, जबकि तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां टीम के लिए खेली हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये विशाल स्कोर है, क्योंकि टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नहीं है।

इस मुकाबले में चोट के कारण बाहर बैठे कप्तान बाबर आजम की अनुपस्थिति में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। कप्तान का साथ पहले रोस टेलर, फिर हेनरी निकोल्स और फिर बीजे वाटलिंग ने दिया। इन तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जबकिन केन विलियमसन के बल्ले से शतकीय पारी निकली।

केन विलियमसन ने 297 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली, जबकि बीजे वाटलिंग 73 रन बनाकर, रोस टेलर 70 रन बनाकर और हेनरी निकोल्स 56 रन बनाकर आउट हुए। 32 रन का पारी काइल जैमीसन ने भी खेली। उधर पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, तीन सफलताएं स्पिनर यासिर शाह को मिलीं। 1-1 विकेट मोहम्मद अब्बास, फहीम अशरफ और नसीम शाह को मिला।

इस मुकाबले पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत लग रही है, क्योंकि पाकिस्तान के पास उस स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, जो कीवी टीम के पेस अटैक का सामना कर सकें। न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर, टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाज हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर मिचेल सैंटनर टीम का हिस्सा हैं। अब देखना ये है कि पाकिस्तान की टीम किस तरह से न्यूजीलैंड से पार पाती है।

Share:

Anil Ambani की RCom नई मुसीबत मे, बैंकों ने अकाउंट को फ्रॉड करार दिया

Sun Dec 27 , 2020
नई दिल्ली। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की कई कंपनियां बिक रही हैं, ऐसे में उनके लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। बैंकों के कंसोर्शियम ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस के बैंक अकाउंट को ही फ्रॉड करार दे दिया है। Reliance Telecon के बैंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved