मृतक श्रवण के भाई ने बताया कि डेढ़ महीने से पहले से उसकी हालत अचानक खराब रहने लगी. तबही उसे चैकअप के लिए ग्वालियर ले गए. डॉक्टरो ने बताया कि तुम्हारे भाई के पेट में गैस है. इस बात से हैरानी हुई तो भाई से पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि क्रेशर पर मजदूरी मांगी तो उसके गुप्तांग में हवा भर दी.