• img-fluid

    Renault India और Tata Motors कार जनवरी 2021 में होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

  • December 27, 2020

    नई दिल्ली. रेनॉ इंडिया और टाटा मोटर जनवरी 2021 में नई कार लॉन्च करने जा रहे है. जिसमें टाटा अपनी Altroz Turbo पेट्रोल वेरिएंट को 13 जनवरी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. वहीं रेनॉ इंडिया Renault Kiger को जनवरी में लॉन्च कर सकती है. इन दोनों ही कारों का लोग काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे है. जिन्हें अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आपको बता दें टाटा ने Altroz Turbo में अपनी पॉप्युलर कार Nexon का इंजन यूज किया है. जिससे इस कार को जबरदस्त पावर मिलेगी. वहीं Renault Kiger में आपको बिल्कुल नया इंजन मिलेगा. जो ड्राइविंग के अनुभव को बेहद रोमांचक बना देंगा.

    आइए इन दोनों कारों के बारे में जानते हैं. Renault KIGER का डिजाइन- Renault KIGER का लुक स्पोर्टी और मॉर्डन है. इसमें फुल एलईडी हेडलाइट, निऑन इंडिकेटर लाइट, सी-शेप वाली टेल लाइट्स, 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 19 इंच का वील्ज और रियर स्किड प्लेट्स मिलेंगी. Renault KIGER का इंजन- Renault Kiger में कंपनी बिल्कुल नए टर्बो इंजन के साथ लॉन्च करेगी. जो ड्राइविंग के अनुभव को बेहद रोमांचक बना देगा और इसका पूरा श्रेय हाई परफॉर्मेंस, मॉडर्न और बेहद कुशल इंजन विकल्पों को जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी में एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के रूप में एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा.

    Renault KIGER की कीमत- जानकारों का मानना है कि Renault KIGER की संभावित कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये से 9 लाख 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी इस कार को 2021 के शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. वहीं जानकारों का कहना है कि कार की कीमत और इसके लुक को देखकर कहा जा सकता है कि इस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300, किआ सॉनेट और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है.

    Tata Altroz Turbo का इंजन- टाटा ने इस कार में अपनी SUV Nexon petrol का इंजन यूज किया है. जो Tata Altroz Turbo का जबरदस्त पावर देगा. आपको बता दें टाटा की Nexon petrol का इंजन 5500rpm पर 109bph की पावर और 140Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा. कंपनी इस कार को XT, XT(O), XZ और XZ(O) जैसे 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है.

    Share:

    बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे

    Sun Dec 27 , 2020
    मुंबई. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) का नेतृत्व करेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सत्र शुरु करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार (26 दिसंबर) को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की. सूर्यकुमार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved