रायबरेली। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेठी में कमल खिल चुका है और 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा। इसमें जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।
कांग्रेस के शासनकाल में अमीरों की तिजोरी भरी
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी की कृपा से मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने लेकिन क्या हश्र हुआ। जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिला और गरीब लगातार गरीब होता चला गया जबकि अमीर अमीर होता गया। कांग्रेस के शासनकाल में अमीरों की तिजोरी भर्ती गई।
मोदी-योगी की सरकार सबकी चिंता करती
मौर्य ने कहा कि यह मोदी और योगी की सरकार है जो सबकी चिंता करती है। अब सौभाग्य योजना से हर घर में उजाला हो रहा है। हर घर को बिजली मिल रही है। आवास पहले गिनती के आटे थे जबकि अब सभी के कच्चे मकान पक्के हो रहे हैं। मोदी जी को सभी की चिंता है।
भाजपा सरकार के पहले सभी ने जनता को लूटा
उन्होंने कहा कि किसानों को पूरे सम्मान के साथ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सम्मान निधि बिना किसी भेदभाव के सबके खाते में जा रही है। उन्होंने कहा पहले गैस की मारामारी थी अब उज्ज्वला से हर घर में गैस है। भाजपा सरकार के पहले सभी ने जनता को लूटा है।
मौर्य ने कहा कि सोनिया का क्षेत्र होने के बावजूद रायबरेली की दशा बेहद खराब थी और सड़कों में गड्ढे ही थे लेकिन मोदी और योगी की सरकार में सभी का विकास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि सभी लोकसभा और विधानसभा में पूरे प्रदेश की 24 करोड़ जनता के लिए काम हो रहा है। अब धारा 370 हटाने और राम मंदिर का निर्माण भी मोदी के प्रयासों से हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved