नई दिल्ली । विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S Jaishankar) आज से दो दिवसीय कतर (Qatar) के अधिकारिक दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दौरान वे कतर के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री, एच ई शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल-थानी सहित कतर के कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्री रहते हुए एस जयशंकर का यह पहला कतर होगा. इस दौरे पर वे कतर के विदेश मंत्री के साथ परस्पर हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे. वे कोविड-19 महामारी के दौरान वहां रह रहे भारतीयों की मदद के लिए कतर का विशेष शुक्रिया अदा करेंगे.
कोरोना महामारी के दौरान भारत और कतर ने सक्रिय रूप से उच्च-स्तरीय बातचीत जारी रखी है. पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कतर के आमिर एचएच शेख तामिम बिन हमद अल-थानी के बीच फोन पर तीन बार बातचीत हो चुकी है. इसके अलावा विदेश मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी कतर के अलग-अलग मंत्रियों से लगातार बातचीत की है.
गौरतलब है कि भारत और कतर के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक स्तर पर और लोगों के बीच संबंध काफी मजबूत हैं. कतर में 7 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, साल 2019-20 में दोनों देशों के बीच कुल 10.95 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था.
ऊर्जा और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर दोनों देश काफी प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और कतर ने कोविड-19 के दौरान एक साथ काम किया और एयर बबल अरेंजमेंट के तहत फ्लाइट्स के संचालन में बेहतरीन सहयोग किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved