भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2020 ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है. कोहली की कप्तानी में टीम को इस साल तीनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. IPL में भी एक बार फिर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) खिताब नहीं जीत पाई. साथ ही अपने करियर में 12 साल के बाद पहली बार कोहली पूरे साल एक भी शतक नहीं जमा पाए और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से मैच फीस के रूप में होने वाली कमाई के मामले में भी वह पिछड़ गए हैं. कोहली को पीछे छोड़ते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 2020 में BCCI के सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
BCCI की ओर से हर मैच के लिए खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस के आधार पर बुमराह ने इस साल 1.38 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं कोहली उनसे 9 लाख रूपये पीछे 1.29 करोड़ रुपये कमा पाए हैं. इस कमाई में केंद्रीय अनुबंध से मिलने वाली सालाना रकम शामिल नहीं है. BCCI की वार्षिक अनुबंध सूची में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शीर्ष ग्रेड (A+) में शामिल हैं. उनके अलावा इस ग्रेड में वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी हैं. हालांकि, रोहित इस शीर्ष 5 में भी शामिल नहीं हैं
आम तौर पर हर साल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी रहते हैं, लेकिन इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच न खेलने के कारण वह बुमराह से पीछे हो गए हैं. कोहली ने इस साल 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. वहीं बुमराह ने 4 टेस्ट (मेलबर्न टेस्ट मिलाकर), 9 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने इस साल 2 टेस्ट मैच 9 वनडे और 4 टी20 मैच खेले और उनकी कुल कमाई 96 लाख रुपये रही है. वहीं रोहित शर्मा ने इस साल सिर्फ 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसके चलते वह कमाई के मामले में काफी पीछे रहे गए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved