• img-fluid

    संघ प्रमुख मोहन भागवत एक जनवरी को महात्मा गांधी पर नयी पुस्तक का विमोचन करेंगे

  • December 26, 2020

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) एक जनवरी को महात्मा गांधी पर एक नयी पुस्तक का विमोचन करेंगे जिसमें लिखा है कि गांधीजी की 1909 की रचना हिंद स्वराज’ ‘धर्म’ यानि सही मार्ग चुनने को लेकर है जिसका अक्सर लेकिन अपर्याप्त तरीके से आस्था अथवा मकाहब के रूप में अनुवाद किया जाता है।

    लेखक द्वय जे के बजाज और एम डी श्रीनिवास ने कहा कि उनकी पुस्तक ‘मेकिंग ऑफ ए हिंदू पैट्रियट: बैकग्राउंड ऑफ गांधीजीस हिंद स्वराज’ 1909 में गांधी जी की हस्तलिखित गुजराती पांडुलिपि पर आधारित कृति हिंद स्वराज’ और 1910 में फिनिक्स द्वारा प्रकाशित उसके पाठ के अंग्रेजी अनुवाद के एक प्रामाणिक संस्करण तैयार करने के प्रयासों से निकली है। लेखकों ने कहा कि उन्होंने धार्मिक देशभक्ति के पाठ के रूप में ‘हिंद स्वराज’ के उदय की कहानी को और हिंदू देशभक्त के रूप में गांधीजी की कहानी को कहने का प्रयास किया है

    सेंटर फॉर पॉलिसी स्टडीज के संस्थापक निदेशक बजाज और इसके संस्थापक अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि हम इस कहानी को व्यापक रूप से उनके ही शब्दों में कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांधीजी हमेशा खुद को हिंदू मानते थे, शायद अन्य अधिकतर लोगों से बेहतर हिंदू। और उनके समकालीन अन्य लोग भी उन्हें ऐसे ही देखते थे। भागवत ने इससे पहले फरवरी में गांधी स्मृति संग्रहालय में एक और पुस्तक का विमोचन किया था। तब उन्होंने गांधी को ‘कट्टर सनातनी ङ्क्षहदू’ कहा था जो अपनी आस्था के साथ दूसरों की आस्थाओं का भी सम्मान करते थे।

    Share:

    मैनचेस्टर सिटी के दो खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित

    Sun Dec 27 , 2020
    मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस और डिफेंडर काइल वाकर ने कोविड- 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इसके अलावा, दो अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी कोरोनवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, और अब सभी चार एकांतवास में हैं। सिटी ने एक बयान में कहा, “क्लब में हर कोई हमारे सहयोगियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved