मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के रिलेशनशिप्स के बारे मे तो आपने सुना ही होगा। पर्दे पर आग लगाने के बाद इन दोनों की रियल लाइफ में भी केमिस्ट्री जमकर जमी। हालांकि, इन दोनों का रिश्ता जय्दा दिन तक नहीं चला और हार्टब्रेक के साथ अंत हुआ और दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं।
जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रिया जब उनकी जिंदगी में आईं, तब उन्हें रिश्तों को लेकर नई तरह से सोचने को मजबूर होने पड़ा। अभिनेता ने बताया कि पत्नी के कारण वह ज्यादा मैच्योर बने और यह चीज उनके रिलेशनशिप में भी रिफ्लेक्ट होती दिखी। जॉन ने कन्फेस किया कि उन्हें समझ आया कि उनमें कमियां हैं और वह अच्छे पार्टनर नहीं है। प्रिया के साथ ने उन्हें बेहतर साथी और व्यक्ति बनने में मदद की। यह ऐसा अनुभव था, जिसे जॉन ने पहले कभी महसूस नहीं किया था।
सही मायनों में लाइफ पार्टनर वही होता है, जो स्पाउस को कमियों को दूर करने में मदद करते हुए उसे बेहतर इंसान में मदद करे। ऐसे साथी अपनी राय थोपते नहीं है, बल्कि अपने नेचर से सहजता के साथ पार्टनर को लाइफ को नए ऐंगल से देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। लाइफ में जब यह पॉजिटिविटी आती है, तो व्यक्ति खुद ही अपनी पुरानी आदतों को बदलते हुए बेहतर इंसान बनने की ओर काम करने लगता है और ये बदलाव उसे खुद भी पसंद आता है।
प्रिया रुंचल एनआरआई हैं, लेकिन उन्होंने शादी के बाद जॉन के साथ मुंबई में रहने का फैसला किया ताकि वह उन्हें सपोर्ट कर सकें। जॉन ने बताया था कि उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती है, लेकिन उन्हें जब भी सपोर्ट की जरूरत होती है तब वह हमेशा उनके साथ होती हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि सबको दिखाने की जगह प्रिया चुपचाप अपनी जिम्मेदारियां निभाती हैं और उनके बिजनस को संभालने में मेजर रोल प्ले करती हैं। प्रिया के इस सपोर्ट ने उन्हें काफी मजबूती दी है। अगर ऐसा जीवनसाथी मिल जाए, जो हमेशा आपका सपोर्ट करे और आपको अपने सपने पूरे करने में मदद करे, तो भला इससे बेहतर क्या हो सकता है? इस तरह का साथी तो हर कोई पाना चाहेगा।
जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचल का बैकग्राउंड व करियर एकदम अलग था। यहां तक कि दोनों के नेचर में भी कई असमानताएं हैं। बावजूद इसके उनकी रिलेशनशिप बहुत स्टेबल है। इसके पीछे का बड़ा कारण ये है कि दोनों ने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार किया, जैसे वे हैं। साथ ही में दोनों ने अपने रिश्ते में सम्मान के भाव को बरकरार रखा। प्रिया और जॉन एक-दूसरे की पर्सनल स्पेस और निर्णय को रिस्पेक्ट देते हैं, जो उनके बीच क्लैश होने से बचाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved