img-fluid

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का निधन

December 26, 2020

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का 75 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को ट्विटर के जरिये उक्त जानकारी दी। 

जैकमैन गले के कैंसर से पीड़ित थे। उनके गले से घातक ट्यूमर को हटाने के लिए दो ऑपरेशन हुए थे। जैकमैन ने 1966 से 1982 के बीच 399 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 1402 विकेट हासिल किए हैं। संन्यास के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कमेंटेटर बन गए थे। 

आईसीसी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा “महान कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज रॉबिन जैकमैन की मृत्यु के बारे में जानकर हमें दुख हुआ है, जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस कठिन समय में क्रिकेट की दुनिया उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।” 

35 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए उन्होंने 1981-82 में चार मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.78 की औसत से 14 विकेट लिए। उन्होंने 1974 और 1983 के बीच 15 एकदिनी मैचों में भी शिरकत की,जिसमें उन्होंने 54 रन बनाए।

1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जैकमैन ने आखिरी मैच 1983 में खेला था। हालांकि, उनके प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 1966 में हुई थी और वे इसके बाद से 1982 तक क्रिकेट खेले थे। 

Share:

दिल्ली दंगा : वकील महमूद प्राचा के यहां छापे के वीडियो फुटेज के साथ दिल्ली पुलिस को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश

Sat Dec 26 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के कई केसों में पैरवी करने वाले वकील महमूद प्राचा के दफ्तर पर पुलिस की ओर से छापा मारे जाने की वीडियो फुटेज संरक्षित करने की मांग पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट अंशुल सिंघल ने इस मामले के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved