• img-fluid

    शोपियां में मुठभेड़ एक बार फिर शुरू, दो आतंकी ढेर, दो जवान घायल

  • December 26, 2020

    शोपियां । शोपिया जिले के कनीगाम इलाके में शुक्रवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ शनिवार को एक बार फिर शुरू हो गई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने देर रात तक दो आतंकियों को मार गिराया था जबकि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।

    शुक्रवार को सुरक्षाबलों को शोपिया जिले के कनीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना की 44 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने देर रात तक दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

    घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। शुक्रवार देर रात के बाद अंधेरा होने के कारण मुठभेड़ रूक गई और शनिवार सुबह जैसे ही रोशनी हुई मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिसे मार गिराने के लिए अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

    Share:

    कांग्रेस में कमलनाथ का विरोध शुरू

    Sat Dec 26 , 2020
      ग्वालियर-चंबल में नेताओं ने खोला मोर्चा भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अब विरोध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ उठ रहा है। हाल ही में ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस के नेताओं ने उपचुनाव में हार के लिए सीधे तौर पर कमलनाथ का जिम्मेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved