मुख्य मुलजिम का भाई अभी रहेगा जेल में
इंदौर। एक नाबालिग लडक़ी की बुड्ढे से शादी हो रही थी, इसलिए पड़ोसी ने अपने भाई के साथ भगवा दिया और आर्य समाज के मंदिर में शादी तक करा दी। फिलहाल वह जेल में ही रहेगा।
सूत्रों के अनुसार विराटनगर में रहने वाले अज्जू उर्फ अजय पिता कन्हैयालाल सेन पर नाबालिग लडक़ी को भगवाकर अपने घर में रखने व उसकी आर्य समाज के मंदिर में अपने भाई ओमप्रकाश से शादी कराने का इल्जाम है। दरअसल इस साल 26 नवंबर को लडक़ी खुद की शादी की पत्रिका बांटने सहेली के साथ घर से निकली थी, किंतु वापस घर नहीं लौंटी। इस मामले में आजादनगर पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की थी। अगले दिन ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लडक़ी को बरामद किया था और मामले में अपहरण, बलात्कार, एससी-एसटी एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया था। ओमप्रकाश 30 नवंबर से जेल में है, जबकि पुलिस ने बाद में उसके भाई अज्जू को भी पकड़ा था और सहअभियुक्त बनाया था। वह 16 दिसंबर से जेल में है। अज्जू ने स्पेशल कोर्ट में जमानत अर्जी देकर कहा था कि लडक़ी ने उसके भाई से मर्जी से शादी की है, क्योंकि उसके घरवाले किसी बुजुर्ग से उसकी शादी कराने पर आमादा थे। उसे पड़ोसी होने के कारण झूठा फंसाया गया है। जज रेणुका कंचन ने पाया कि एफआईआर में लडक़ी की मां ने उसे बालिग बताया है, किंतु लडक़ी की स्कूल की मार्कशीट से उसकी जन्मतिथि 3 दिसंबर 2003 प्रदर्शित हो रही है। ऐसे में घटना के समय लडक़ी नाबालिग थी। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता का हवाला देते हुए अज्जू की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved